नई दिल्ली:राजधानी में नगर निगम की 250 सीटों पर हुए चुनाव में आप ने 134 सीटें जीतकर बाजी मार चुकी है. वहीं 15 सालों से एमसीडी पर काबिज बीजेपी को 104 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. हालांकि इस बार के एमसीडी चुनाव में कई सीटों पर प्रत्याशियों के बीच बेहद कड़ा और रोचक मुकाबला देखने (close fight seen between some candidates) को मिला. इसमें 30 सीटें तो ऐसी रहीं, जहां जीत-हार का अंतर 500 वोटों से भी कम का रहा.
इसमें चितरंजन पार्क वार्ड में जहां आप की आशु ठाकुर ने बीजेपी की महिला प्रत्याशी कंचन चौधरी को महज 44 वोटों हराया, वहीं नंद नगरी में बीजेपी के उम्मीदवार को सिर्फ 54 वोटों के अंतर से आप के रमेश कुमार ने शिकस्त दी. साथ ही अलीपुर वार्ड में भी बीजेपी और आप के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. यहां पर आम आदमी पार्टी के देव कुमार को बीजेपी प्रत्याशी योगेश ने महज 91 वोटों के अंतर से हराया. इसके अतिरिक्त अशोक विहार में आप प्रत्याशी रीता खारी को 156 वोटों से, रघुवीर नगर में आप प्रत्याशी प्रतिमा आनंद को 146 वोटों से, केशवपुर में आप प्रत्याशी सचिन त्यागी को 176 वोटों से, मोलरबंद में बीजेपी प्रत्याशी गगन कसाना को 127 वोटों से और मंडावली में आप की रीना तोमर को 186 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
इन सबके अलावा बांकनेर, बुराड़ी, मलका गंज, आदर्श नगर, रोहिणी बी, गुरु हरकिशन नगर, अशोक विहार, संगम पार्क, ईस्ट पटेल नगर, महिपालपुर, पालम, दरियागंज, संगम विहार, हरी नगर, जाहिर नगर, पटपड़गंज, पांडव नगर, आईपीएस सेक्शन, रोहतास नगर और नेहरू नगर वार्ड भी ऐसी जगह रही, जहां जीत-हार का अंतर महज 500 वोटों से भी कम का रहा. हालांकि इसमें 10 वार्ड ऐसे भी थे, जहां पर जीत-हार का अंतर करीब 10 हजार वोटों से भी ज्यादा रहा.