दिल्ली में 10 जनवरी से स्वच्छता अभियान शुरू नई दिल्ली: दिल्ली को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की जा रही है. दिल्ली नगर निगम 10 जनवरी से इस अभियान को चलाने जा रही है. इसके तहत दिल्ली की 70 विधानसभाओं और 250 वार्डों में यह कैंपेन चलाया जाएगा. इसमें अलग-अलग जगह पर खुद महापौर डॉ शैली ओबेरॉय समेत दिल्ली के सभी पार्षद और विधायक क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे.
महापौर शैली ओबेरॉय ने बताया कि 'स्वच्छ दिल्ली हरा भरा दिल्ली' का जो सपना मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देखा था. इसको लेकर 10 जनवरी से अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस अभियान के तहत पूरी दिल्ली को मार्च के पहले सप्ताह तक साफ व स्वच्छ बनाया जाएगा. बैठक हुई में पता चला कि 60 से 70% तक हम स्वच्छता को लेकर काम कर चुके हैं, और बाकी डेढ़ महीने के अंतराल में बचा हुआ काम पूरा कर लिया जाएगा.
शैली ओबेरॉय ने बताया कि 10 जनवरी से चांदनी चौक से इस अभियान की शुरुआत की जाएगी, जहां पर वह खुद निरीक्षण करेंगी. फिर उसके बाद 11 जनवरी को शाहदरा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र कुंडली और त्रिलोकपुरी में इस अभियान को चलाया जाएगा. उसके बाद 12 जनवरी को मादीपुर और राजौरी गार्डन, 16 जनवरी को छतरपुर और महरौली विधानसभा क्षेत्र में, 17 जनवरी को मटिया महल और बल्लीमारान विधानसभा में इस अभियान को चलाया जाएगा.
महापौर ने कहा कि स्वच्छता अभियान का पूरा शेड्यूल बना लिया गया है. 5 हफ्तों का शेड्यूल है. उसके बाद आगे के शेड्यूल भी शेयर किए जाएगा. आगे उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने के बाद स्वच्छता पर काफी जोर दिया गया. दिल्ली साफ व सुंदर शहर बने इसी प्रयास में लगे हुए हैं.