दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गंदगी भारत छोड़ोः पार्षद पूनम भाटी ने चलाया जागरूकता अभियान - तुगलकाबाद जागरूकता अभियान

गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत तुगलकाबाद की पार्षद पूनम भाटी ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन में सफाई अभियान चलाया और फॉगिंग कराया. साथ ही लोगों को साफ-सफाई, कोरोना, डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक भी किया.

cleaning awareness program in tughlakabad extension by councilor poonam bhati
गंदगी भारत छोड़ो

By

Published : Oct 10, 2020, 1:18 AM IST

नई दिल्लीः गंदगी भारत छोड़ो अभियान के तहत दिल्ली में लगातार सफाई का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को तुगलकाबाद की पार्षद पूनम भाटी ने तुगलकाबाद एक्सटेंशन में समर्थकों के साथ सफाई अभियान में भाग लिया. इस दौरान पार्षद पूनम भाटी लोगों को जागरूक करती नजर आईं.

पार्षद पूनम भाटी ने चलाया जागरूकता अभियान

पूनम भाटी ने कोरोना, डेंगू, मलेरिया महामारी से बचाव के लिए पूरे इलाके में फॉगिंग कराया. साथ ही गलियों में वर्षों से गाड़ी खड़ी करने वाले लोगों को भी समझाया और गाड़ी हटाने के लिए कहा, नहीं तो एमसीडी द्वारा कार्रवाई की बात कही.

लोगों ने सहयोग करने का किया वादा

वहीं लोगों ने पार्षद पूनम भाटी को आश्वस्त किया कि वे गलियों को साफ-सुथरा रखने में उनका पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि बीजेपी लगातार ऐसे ही कार्यक्रम चलाती आ रही है. कभी स्वच्छ भारत अभियान, तो कभी गंदगी भारत छोड़ो अभियान. इस अभियान के तहत हर गली-मुहल्लों की सफाई की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details