दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Clean Awareness Program In Delhi: सफाई के साथ यात्रियों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाएंगे रेलवे अधिकारी - रेलवे की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

राजधानी दिल्ली में रेलवे की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 16, 2023, 6:52 PM IST

नई दिल्लीःरेलवे की तरफ से शनिवार से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया. यह अभियान महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक चलेगा. शनिवार को रेलवे के अधिकारियों ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान चलाया. सफाई करने के साथ यात्रियों को सफाई के लिए भी जागरूक किया गया.

दिल्ली डिवीजन रेलवे के वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक प्रेम शंकर झा के मुताबिक, अभियान के पहले दिन की थीम स्वच्छता शपथ और स्वच्छता जागरूकता थी. मंडल रेल प्रबंधक सुखविंदर सिंह ने डीआरएम कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई कि वह अपने आसपास सफाई रखेंगे और गंदगी नहीं फैलाएंगे. इसके साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कार्यालयों में भी कर्मचारियों व अधिकारियों को शपथ दिलाई गई. इतना ही नहीं दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान के साथ पौधारोपण भी किया गया.

रेलवे की इस पहल पहल में वृक्षित नाम की एक एनजीओ ने भी सहयोग किया. दिल्ली आजादपुर रेलवे स्टेशन के पास सब्जी मंडी-आदर्श नगर रेल खण्ड पर पटरियों के किनारे स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की गई. डीआरएम सुखविंदर सिंह ने दिल्ली मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों संग आजादपुर रेलवे स्टेशन का निरीीक्षण किया. यहां पर गैर सरकारी संगठन के स्वयंसेवक स्वच्छता अभियान चला रहे थे. उन्होंने भी स्वच्छचता के इस अभियान में अपना श्रमदान किया.

यात्रियों से भी स्वच्छता बनाए रखने की अपील

रेलवे स्टेशन पर नियमित स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. सफाई के साथ यात्रियों को भी जागरूक किया जाएगा कि वह कूड़े को कूड़ेदान में ही डालें, जिससे कि स्वच्छता बनी रहे. शनिवार के अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि गंदगी न फैलाना भी एक तरीके से स्वच्छता अभियान है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यात्रियों को अनाउंसमेंट के जरिए भी स्वच्छता के लिए जागरूक किया जाएगा. दो अक्टूबर तक यह स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :मनोज तिवारी ने सोनिया विहार यमुना तट पर सांकेतिक स्वच्छता अभियान का किया आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details