नई दिल्ली: मिट्टी से अनेक तरह की आकर्षक और मनमोहक कलाकृतियां बनाई जा सकती हैं. ऐसी ही कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में किया गया है. यहां देश के आठ राज्यों से आए कलाकारों ने मिट्टी की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है, जिनमें मिट्टी के दीये, लैंप, भगवान की मूर्तियां और अन्य कई साजसज्जा की वस्तुएं शामिल हैं. यह आयोजन दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी
दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट हर वर्ष टेराफेस्ट का आयोजन करता है. प्रदर्शनी में देश के टेराकॉट आर्टिस्टों द्वारा मिट्टी से निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष इसका आयोजन दशहरे के आसपास छह दिनों के लिए किया जाता है. इस बार दिल्ली वालों के लिए 30 अक्टूबर तक यह आयोजन किया गया है.