दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Clay Artefacts Exhibition: लोगों को खूब भा रही मिट्टी से बनी सुंदर कलाकृतियों की प्रदर्शनी - Triveni Kala Sangam

दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट की तरफ से मिट्टी से निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें आठ राज्यों से आए कलाकारों की कलाकृतियों को पेश किया गया है

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:58 PM IST

मिट्टी से बनी सुंदर कलाकृतियों की प्रदर्शनी

नई दिल्ली: मिट्टी से अनेक तरह की आकर्षक और मनमोहक कलाकृतियां बनाई जा सकती हैं. ऐसी ही कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस स्थित त्रिवेणी कला संगम में किया गया है. यहां देश के आठ राज्यों से आए कलाकारों ने मिट्टी की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है, जिनमें मिट्टी के दीये, लैंप, भगवान की मूर्तियां और अन्य कई साजसज्जा की वस्तुएं शामिल हैं. यह आयोजन दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट द्वारा किया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Art Exhibition: त्रिवेणी कला संगम में जीवन और प्रकृति को दर्शाती कलाकृतियों की प्रदर्शनी

दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट के सदस्य कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट हर वर्ष टेराफेस्ट का आयोजन करता है. प्रदर्शनी में देश के टेराकॉट आर्टिस्टों द्वारा मिट्टी से निर्मित कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष इसका आयोजन दशहरे के आसपास छह दिनों के लिए किया जाता है. इस बार दिल्ली वालों के लिए 30 अक्टूबर तक यह आयोजन किया गया है.

उन्होंने बताया कि दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट 10 वर्षों से इसका आयोजन करता आ रहा है. कोरोना महामारी के दौरान इसका आयोजन नहीं किया गया था. उस मुश्किल दौर में दिल्ली ब्लू पॉटरी ट्रस्ट ने सभी टेराकॉट कलाकारों को सहायक राशि के तौर पर 10 -10 हजार रुपए दिए थे.

अगर आप भी मिट्टी से बनी इन कलाकृतियों का आनंद उठाना चाहते हैं, तो 30 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक त्रिवेणी कला संगम जा सकते हैं. यह दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन रूट पर मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से महज 150 मीटर की दूरी पर है.

ये भी पढ़ें: Art exhibition: त्रिवेणी कला संगम में 'चांद के नाम' चित्रकला प्रदर्शनी, चांद और इंसान के रिश्ते को करता है प्रदर्शित

ABOUT THE AUTHOR

...view details