नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना अंतर्गत त्रिलोकपुरी में शनिवार रात खूनी झड़प में कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दो पक्षों में झड़प, एक शख्स को लगी गोली - दिल्ली में दो गुटों में झड़प
![पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में दो पक्षों में झड़प, एक शख्स को लगी गोली Clash between two factions in Trilokpuri](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10020113-thumbnail-3x2-rishi.jpg)
04:34 December 27
गोली लगने से एक शख्स घायल
जानकारी के मुताबिक, घटना त्रिलोकपुरी 27 ब्लॉक की है जहां दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान पहले जमकर पथराव हुआ और फिर गोलियां चली इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में दाखिल कराया. ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार के मुताबिक एक शख्स गोली लगने से घायल हुआ है.
आपसी रंजिश में पहले भी हो चुकी झड़प
सूत्रों के मुताबिक, मन्नान नाम के शख्स की दूसरे गुट के आसिफ, शाहिद और मोहसिन से पुरानी रंजिश चल रही है. पहले भी दोनों गुट के बीच झड़प हो चुकी है. शनिवार रात भी दोनों गुट एक बार फिर आमने-सामने आ गए.