दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राशन की दुकानों पर तैनात होंगे सिविल डिफेंस कर्मचारी, सामाजिक दूरी का होगा पालन

कोरोना (corona ) महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सिविल डिफेंस कर्मचारी को (civil defense personnel) राशन (ration) की दुकानों पर तैनात करने का फैसला किया है. इससे सिविल डिफेंस कर्मचारी लोगों को सामाजिक दूरी (social distance) का पालन करा सकें.

Civil Defense employees to be posted at ration shops in Delhi
राशन की दुकान

By

Published : Jun 4, 2021, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण (corona infection) के चलते दिल्ली में लोगों के शिकायत रहती थी कि राशन (ration) की दुकानों पर सामाजिक दूरी (social distance) नहीं रखा जा रहा है.लेकिन इसके लिए अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) एक अच्छा कदम उठाने जा रही है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने यह फैसला किया है की सभी सरकारी राशन (ration) की दुकानों पर अब सिविल डिफेंस के कर्मचारी (civil defense personnel) तैनात किया जाएंगे.

राशन की दुकानों पर तैनात होंगे सिविल डिफेंस कर्मचारी.
सिविल डिफेंस कर्मचारी (civil defense personnel) राशन (ration) की दुकान पर राशन लेने आए लोगों को सामाजिक दूरी (social distance) बनाए रखने में मदद करेंगे. जैसा कि बीते दिनों में देखा गया है कि कोरोना (corona) के नियमों को लेकर जिस तरह से लापरवाही देखने को मिलती थी, उसके बाद दिल्ली सरकार ने सड़कों पर सिविल डिफेंस के लोग तैनात किए थे. ये लोग बगैर मास्क वाले लोगों का चालान काटते थे.

सरकारी स्कूलों में 5 जून से बगैर खाताधारक लोगों को मिलेगा राशन

इसी कड़ी में दिल्ली सरकार ने सिविल डिफेंस के लोगों को सरकारी राशन की दुकानों पर तैनात करने का फैसला किया है. बीते दिनों दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि दिल्ली में जिन जरूरतमंदों के पास राशन कार्ड नहीं था, उन्हें भी राशन मिलेगा. लिहाजा दिल्ली सरकार 5 जून से सरकारी स्कूलों में बगैर खाताधारक लोगों के लिए राशन बांटने का काम करेगी. वहां भी सिविल डिफेंस के लोग तैनात किए जाएंगे, जो अनाज लेने आए लोगों से सामाजिक दूरी (social distance) बनाए रखने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ेंःACP सुनील कुमार हर रोज 1000 लोगों तक पहुंचा रहे राशन


युवा समाजसेवी और आम आदमी पार्टी के नेता अभिषेक जैन ने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से यह फैसला किया गया है कि सिविल डिफेंस कर्मचारी (civil defense personnel) राशन की दुकानों पर तैनात किए जाएंगे. ताकि ये कर्मचारी लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करा सकें.

ये भी पढ़ेंःकोरोना संकट में PMGKAY योजना के तहत मई में 55 करोड़ लाभार्थियों को मिला राशन

उन्होंने बताया कि दिल्ली में सरकार की तरफ से जिन लोगों के पास दिल्ली के आधार कार्ड हैं, उनका पता अलग है तो उनको भी राशन (ration) दिया जाएगा. इसमें 4 किलो गेहूं 1 किलो चावल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःसवेरा एनजीओ ने किया दिव्यांगजनों को सूखा राशन वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details