नई दिल्ली: दिल्ली की डीटीसी की बसों में मार्शल के पदों पर तैनात सिविल डिफेंस के कर्मचारी राजघाट पर एक हफ्ते से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन वह नौकरी की मांग को लेकर कर रहे हैं. इससे पहले लंबे इंतजार और विरोध प्रदर्शन के बाद इन कर्मचारियों को उनकी पांच महीने की बकाया सैलरी तो मिल गई थी, लेकिन अब उनकी मांग है कि उन्हें दोबारा बहाल किया जाए. हालांकि अभी तक उनकी गुहार नहीं सुनी गई है.
ये कर्मचारी दिल्ली सचिवालय के सामने भी धरना दे चुके हैं. तब पुलिस की सख्ती के चलते सभी को वहां से हटना पड़ा था. हालांकि करीब एक सप्ताह से ये सभी राजघाट पर बैठे हैं. धरनारत राजेश और रेखा ने कहा कि, सरकार ने पहले हमें नौकरी पर रखा और अब अचानक हटा दिया. हम किसी की राजनीति का मोहरा नहीं बनना चाहते हैं. हमें केवल हमारी नौकरी वापस चाहिए. जब तक हमे नौकरी नहीं मिलती तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.