नई दिल्ली: केंद्र सरकार के जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जिस तरह दुनियाभर में सियासी परिदृश्य बदला है.
चीन को BJP का सबक! लोगों ने दिखाये 'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है' के पोस्टर
बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने रविवार को ताइवान के नागरिकों की मदद से चीन को सबक सिखाया. ताइवान के अलग-अलग शहरों में वहां के लोगों ने हाथ में पोस्टर लिए चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दिए.
ताइवान के नागरिकों का चीन को सबक
बीजेपी नेता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने रविवार को ताइवान के नागरिकों की मदद से चीन को सबक सिखाने के लिए उसी के अंदाज में अभियान शुरू किया है. ताइवान के अलग-अलग शहरों में वहां के लोगों ने हाथ में पोस्टर लिए चीन के खिलाफ प्रदर्शन करते दिखाई दिए.
'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है'
सभी पोस्टर पर एक ही संदेश लिखा था 'ताइवान चीन का हिस्सा नहीं है'. ताइवान के जिन लोगों ने यह हैंडबिल व पोस्टर लिया था. सभी ने चीन के विरोध में इस तरह के अभियान का श्रेय दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता को दिया.
इसका जिक्र भी उन्होंने पोस्टर के नीचे किया था. दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजेंदर पाल सिंह बग्गा ने ताइवान के लोगों द्वारा किए गए इस विरोध प्रदर्शन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. शेयर करते हुआ बग्गा ने लिखा कि चीन जिस भाषा में समझे उसे उसी भाषा मे जवाब दो.