नई दिल्ली: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को परिषद की बैठक की. इसमें विभिन्न प्रस्तावों पर विचार कर उन्हें मंजूरी दी गई. एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन बातों की जानकारी दी. साथ ही एनडीएमसी के उपाध्यक्ष ने बताया कि अनुकंपा के सभी मामलों को समयबद्ध तरीके से पूरा कर अगली काउंसिल की बैठक में रखने का निर्देश दिया गया है.
बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी:
- एनडीएमसी के आयुष विभाग के लिए श्रेणी 'ए'और 'सी' में विभिन्न पदों की भर्ती विनियम (आरआर) तैयार करना
- एनडीएमसी के चिकित्सा सेवा विभाग के लिए श्रेणी 'ए', 'बी' और 'सी' में विभिन्न पदों के भर्ती विनियम (आरआर) का निर्धारण
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली कानून (विशेष प्रावधान) द्वितीय अधिनियम 2011 की वैधता का विस्तार
- एनडीएमसी क्षेत्र के अंतर्गत औरंगजेब लेन का नाम बदलकर 'डॉ.' ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लेन'
- एक संग्रहालय के रूप में मुख्य गोल मार्केट भवन का संरक्षण और जीर्णोद्धार और सर्विस ब्लॉक और सबवे के निर्माण सहित आसपास के क्षेत्र का पुनर्विकास
गोल मार्केट के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू करने से पहले निम्नलिखित गतिविधियां एक साथ की जाएंगी
- संग्रहालय का विषय परिषद द्वारा यथाशीघ्र तय किया जाएगा
- कार्य के दायरे में गोल मार्केट का पुनर्वास और संरक्षण और आसपास के क्षेत्र का पुनर्विकास
- सर्विस ब्लॉक और गोले मार्केट भवन के बीच सर्विस ब्लॉक और सबवे का निर्माण शामिल
- सेंट्रल कोर्ट यार्ड में ग्लास डोम छत संरचना, फाल्स सीलिंग सहित पहली मंजिल स्तर की इंसुलेटेड छत संरचना का पुनर्निर्माण, सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, सजावटी फिटिंग और फिक्स्चर, सर्विस ब्लॉक, सर्विस टनल, सबवे और लिफ्ट आदि हैं
- परिषद द्वारा प्रस्तावित संग्रहालय की थीम को अंतिम रूप देने पर 21 करोड़ रुपये की लागत पर काम सौंपने का निर्णय लिया गया.
- वर्ष 2023-24 के लिए एलोपैथिक दवाओं की खरीद के लिए 600 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति एवं व्यय स्वीकृत
- परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि मौजूदा एचपीएसवी लाइटों को ऊर्जा कुशल व्यक्तिगत रूप से नियंत्रित और निगरानी वाली एलईडी स्ट्रीट लाइट फिटिंग और व्यक्तिगत नियंत्रण गार्डन लाइट से बदलने के कार्य के लिए 40 करोड़ रुपये की लागत पर कार्य देने की मंजूरी दी गई
- 11 केवी ग्रेड (अर्थड), एचटी, एक्सएलपीई इंसुलेटेड, एल्यूमिनियम कंडक्टर, आर्मर्ड केबल की खरीद को मंजूरी दी गई है.
- एनडीएमसी क्षेत्र में पुरानी सीवर लाइन की डी-सिल्टिंग और पुनर्वास
- पीपीपी मॉडल पर एनडीएमसी क्षेत्र से विध्वंस अपशिष्ट की मंजूरी
- एनडीएमसी क्षेत्र में पुराने सीवर का 134 करोड़ रुपये की लागत से पुनर्वास
ये भी पढ़ें:NDMC ने शिकायत निवारण सुविधा शिविर का किया आयोजन, जानें कैसे कर सकते हैं शिकायत
ये भी पढ़ें:G-20 की तैयारी में NDMC ने मिंटो ब्रिज की छत पर की अनोखी पेंटिंग, छत को बना दिया खुला आसमान