दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CISF के जवान करेंगे भारत बायोटेक की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक परिसर की सुरक्षा करेगा. कोरोना के खिलाफ दो भारतीय कंपनियों की वैक्सीन बाजार में उपलब्ध है. इन्हीं में से एक भारत बायोटेक है.

CISF personnel will protect Bharat Biotech International Limited
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल

By

Published : Jun 15, 2021, 2:12 AM IST

नई दिल्ली:भारत बायोटेक इंटरनेशनल की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआईएसएफ(CISF) ने संभाल ली है. सीआईएसएफ के 64 जवानों को यहां की सुरक्षा में लगाया गया है. जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर रैंक के ऑफिसर करेंगे. भारत बायोटेक को मिलाकर देश भर के 351 यूनिटों के सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी गई है.

हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड(बीबीआईएल) Bharat Biotech International Limited (BBIL) एक भारतीय जैव प्रौद्योगिकी कंपनी है, जो दवा की खोज, बनाना और टीकों का उत्पादन करती है. साथ ही जैव-चिकित्सीय, फार्मास्यूटिकल्स और स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों के निर्माण में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:-भारत बायोटेक की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले

बीबीआईएल चिकनगुनिया(Chikungunya) और जीका जैसी वायरल बीमारियों के लिए टीके विकसित करने वालों में से एक है. यह जापानी इंसेफेलाइटिस(Japanese encephalitis) के टीके भी तैयार करता है. ये भारत में कोविड-19(covid-19) के वैक्सीन को-वैक्सिन(covaccine) का पहला पूर्ण स्वदेशी निर्माता है. देश भर में स्थित जैव प्रौद्योगिकी कंपनी के लिए बढ़ते खतरे की धारणा को देखते हुए सीआईएसएफ को भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details