दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली मेट्रो में तैनात CISF का जवान कोरोना पॉजिटिव, अब तक 3 जवान संक्रमित - कोरोना दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अधिकारी ने बताया कि जवान रोटेशन के आधार पर ड्यूटी कर रहा था. अब तक सीआईएसएफ के तीन जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

cisf personnel at delhi metro station security found corona positive
दिल्ली मेट्रो में तैनात CISF का जवान कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 1, 2020, 9:19 AM IST

Updated : May 26, 2020, 8:12 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना की चपेट में अब धीरे-धीरे कोरोना वॉरियर्स भी आ रहे हैं. इसी बीच दिल्ली मेट्रो में तैनात सीआईएसएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जवान रोटेशन के आधार पर मेट्रो स्टेशनों पर ड्यूटी कर रहा था. अब तक सीआईएसएफ के तीन जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके है. इनमें दो दिल्ली पालम एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात थे.

3 जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि

सीआईएसएफ प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने तीन जवानों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. जिनके मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात दो जवानों का झज्जर के एम्स में इलाज चल रहा है. जबकि एक जवान की दूसरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं दूसरे जवान की बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

संपर्क में आए लोग क्वारंटाइन

दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात जवान में कोरोना के लक्षण पाए जाने पर उसका कोविड टेस्ट कराया गया था. अब उसका दिल्ली के तीरथ राम अस्पताल में इलाज चल रहा है. इन जवानों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details