नई दिल्ली:लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा के लिए सीआईएसफ ने अपने 185 जवानों को लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगा दिया है. आपको बता दें कि पूरे देश में अब तक सीआईएसफ की कुल 349 यूनिट है. जिसमें 64 हवाई अड्डे भी शामिल हैं.
CISF ने 185 जवानों को लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा में लगाया - लद्दाख के उपराज्यपाल
लेह हवाई अड्डे को 185 जवान देते वक्त सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं लद्दाख के उपराज्यपाल भी मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान लेह हवाई अड्डे के रूप में डिप्टी कमांडेंट संकेत गायकवाड को एक महत्वपूर्ण प्रति कृति सौंपी गई.
लेह हवाई अड्डे की सुरक्षा
एलजी की मौजूदगी में सौंपे गए जवान
लेह हवाई अड्डे को 185 जवान देते वक्त सीआईएसफ के महानिदेशक राजेश रंजन मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं लद्दाख के उपराज्यपाल भी मौजूद थे. पूरे कार्यक्रम के दौरान लेह हवाई अड्डे के रूप में डिप्टी कमांडेंट संकेत गायकवाड को एक महत्वपूर्ण प्रति कृति सौंपी गई. लेह हवाई अड्डा पश्चिमी हिमालय लद्दाख क्षेत्र में स्थित है और पूरे लद्दाख क्षेत्र के हवाई अड्डे के रूप में काम करता है.