दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमेरिकी नागरिक को 6 कारतूस के साथ CISF ने IGI एयरपोर्ट पर दबोचा, दिल्ली से जा रहा था हेलसिंकी - इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर छह जिंदा कारतूस ले जा रहे एक अमेरिकी नागरिक को हिरासत में लिया. वह दिल्ली से हेलसिंकी जा रहा था.

delhi news
कारतूस के साथ अमेरिकी नागरिक

By

Published : May 24, 2023, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने जांच के दौरान एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ा है. उसके पास से आधा दर्जन कारतूस बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान अमरीकन नागरिक ब्रियल एल्टन कोडर के रूप में हुई है. उसके खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सीआईएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जब यह नागरिक दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से हेलसिंकी जा रहा था. इसी दौरान उसकी और उसके समान की तलाशी ली गई, जिसमें 6 कारतूस बरामद किए गए। बरामद कारतूस पर Hornadu 357 MAG कैलिबर का मार्क लगा हुआ है. उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसने कारतूस कहां से और किसलिए खरीदा.

फॉरेन करेंसी के दो विदेशी गिरफ्तारःइससे पहले सीआईएसएफ ने दो विदेशी नागरिकों को फॉरेन करेंसी की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया था. इनके पास से 41250 अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया था. जिसकी कीमत भारतीय रुपये में 34 लाख रुपये बताई गई थी. जिसे सीआईएसएफ की टीम ने कार्रवाई के बाद जब्त कर लिया था. बाद में दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए एयरपोर्ट कस्टम की टीम को सौंप दिया गया. सीआईएसएफ ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में जांच में पता चला कि रूसी पासपोर्ट के साथ एक महिला हवाई यात्री परवीना दूजरेवा और तजाकिस्तान पासपोर्ट के साथ फारुक जोन डोडा नाम के दो विदेशी नागरिक आईजीआई एयरपोर्ट पर आए थे.

ये भी पढ़ें :CISF ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फॉरेन करेंसी के साथ दो विदेशी नागरिकों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details