नई दिल्ली/गुवाहटी: गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान एक भारतीय शख्स को 664 ग्राम सोने के साथ पकड़ा है.
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर CISF ने पकड़ा 25.5 लाख से ज्यादा का सोना - नई दिल्ली की खबरें
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने सोना तस्कर को गिरफ्तार किया. तस्कर 664 ग्राम सोना लेकर गुवाहटी से दिल्ली जा रहा था.
एयरपोर्ट से सोना तस्कर गिरफ्तार
सीआईएसएफ के अनुसार चेकिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर द्वारा की जा रही चेकिंग में यात्री के पास मेटल होने का शक हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ ने व्यक्ति को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ले जाकर, उससे पूछताछ की. जिसमें यात्री ने बताया कि वह अपने मलाशय(रेक्टम) में 664 ग्राम के 4 गोल्ड बार ले जा रहा है. जिसकी कीमत 25 लाख 75 हज़ार है.
गुवाहटी से दिल्ली आते समय गिरफ्तार
यात्री की पहचान अजमत अली के रूप में हुई है जोकि गुवाहाटी से दिल्ली आ रहा था. सीआईएसएफ ने तुरंत मामले की सूचना कस्टम डिपार्टमेंट को दी,जिसके बाद कस्टम ने आकर सोने को जब्त कर यात्री को गिरफ्तार कर लिया.