दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्ट पर 22 किलोग्राम ड्रग्स बरामद, विदेशी नागरिक गिरफ्तार - drugs smuggling

सीआईएसफ ने दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद की है. मामले में एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है.

ड्रग्स तस्करी के मामले में विदेशी गिरफ्तार

By

Published : Apr 9, 2019, 2:51 AM IST

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसफ के जवानों ने भारी मात्रा में ड्रक्स बरामद की. ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया शख्स विदेशी नागरिक है. बरामद की गई ड्रग्स का कुल वजन 22 किलोग्राम है. आरोपी की पहचान तुंकरा अली निवासी जेम्बियन के रूप में हुई है.

सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर अदीस अबाबा से फ्लाइट नम्बर ET-687 आई थी. मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के जवानों ने शख्स को चेकिंग के दौरान सन्देह होने पर रोका. इसके बाद उसे चेकिंग रूम में ले जाया गया, जहां उसके तीन बैग्स से भारी मात्रा में नशीली चीजें बरामद हुई.उन्होंने बताया कि बरामद हुए ड्रग्स का वजन करीब 22 किलोग्राम है. जिसकी कीमत लाखों में है.

फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वो इतनी भारी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई करने कहां जा रहा था और किस गिरोह के साथ मिला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details