नई दिल्ली: राजधानी के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन की एयरपोर्ट लाइन पर सीआईएसएफ ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने इनके पास से 4 किलो गांजा और ₹28700 बरामद किए हैं.
संदिग्ध गतिविधि करते देखा
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर रेंडम चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने दो युवकों को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा. जब सुरक्षाकर्मी ने पास जाकर देखा तो वह दोनों युवक किसी चीज की अदला-बदली कर रहे थे. जिस पर सीआईएसफ सुरक्षाकर्मी ने दोनों के पास जाकर उनसे पूछताछ की.