दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CISF ने 4 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को एयरपोर्ट लाइन से किया अरेस्ट - गांजा

मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर रेंडम चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने दो युवकों को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा. जब सुरक्षाकर्मी ने पास जाकर देखा तो वह दोनों युवक किसी चीज की अदला-बदली कर रहे थे.

CISF
गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2020, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन की एयरपोर्ट लाइन पर सीआईएसएफ ने गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने इनके पास से 4 किलो गांजा और ₹28700 बरामद किए हैं.

गांजा के साथ 2 गिरफ्तार

संदिग्ध गतिविधि करते देखा
सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर रेंडम चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने दो युवकों को संदिग्ध गतिविधि करते हुए देखा. जब सुरक्षाकर्मी ने पास जाकर देखा तो वह दोनों युवक किसी चीज की अदला-बदली कर रहे थे. जिस पर सीआईएसफ सुरक्षाकर्मी ने दोनों के पास जाकर उनसे पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम रमेश चंद और शयाम बताया, जो यूपी के चंदौली के रहने वाले हैं. और पूछे गए सवालों का सही से जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने दोनों को सिक्योरिटी पॉइंट पर ले जाकर उनकी तलाशी ली और तलाशी में उनके पास से दो 2 किलो गांजे के दो पैकेट के अलावा 28,700 रुपए भी बरामद किए.

सीआईएसएफ ने दिल्ली मेट्रो पुलिस को मामले की जानकारी दी,और उनके आने पर बरामद हुए गांजे और पैसे के साथ दोनों तस्करों को कानूनी कार्रवाई के लिए उनके हवाले कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details