नई दिल्ली:केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) से लगभग 25 लाख रुपये की दवाएं पकड़ी है. इसके साथ ही 2 विदेशी यात्री को भी गिरफ्तार किया गया है. CISF के असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल और पीआरओ अपूर्व पांडे ने बताया कि 20 नवंबर को दिन के करीब 12 बजे आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के चेक इन एरिया में संदिग्ध अवस्था में दो विदेशी नागरिक को देखा गया.
उन दोनों के पास पांच बड़े ट्रॉली वाले बैग मिले हैं. एक्स-बीआईएस मशीन के जरिए उनके ट्रॉली बैग की जांच करने पर, सीआईएसएफ कर्मियों ने सभी पांच ट्रॉली बैग के अंदर संदिग्ध तस्वीरें देखीं. शक होने पर उन्हें रोककर पूछताछ की तो उनकी पहचान किर्गिस्तान निवासी अकोबिरखोम साइनाबीव और टेमिरलान बुटेशोव के तौर पर हुई. उनके पास मौजूद ट्रॉली बैग की जांच की गई तो करीब 25 लाख कीमत की रेगापेन कैप्सूल (रेगापेन 300 मिलीग्राम कैप्सूल) बरामद हुई.