दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर, आठवीं तक के छात्रों के लिए अभी नहीं खुलेगा स्कूल - दिल्ली में स्कूलों को लेकर आदेश

स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से आठवीं तक के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल नहीं खुलेंगे.

Circular released by delhi education directorate
दिल्ली शिक्षा निदेशालय

By

Published : Mar 25, 2021, 9:51 PM IST

Updated : Mar 25, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली:स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 की शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से आठवीं तक के छात्रों के लिए आगामी आदेश तक स्कूल नहीं खुलेंगे. छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई होती रहेगी. बता दें कि शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 3 मई से 9वीं और 11वीं क्लास के छात्रों की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी. साथ में जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि 31 मार्च तक आठवीं तक के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.

एक अप्रैल से नया सत्र शुरू, ऑनलाइन होगी पढ़ाई

शिक्षा निदेशालय के द्वारा जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक 1 अप्रैल से तीसरी से नौवीं क्लास के छात्रों के लिए नए सत्र की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि तीसरे से आठवीं क्लास के छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लास अगले आदेश तक चलती रहेगी.

छात्रों को दो ग्रुप में डिवाइड किया गया है जिसके तहत छठवीं क्लास के लिए प्रतिदिन वर्कशीट दी जाएंगी जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की रीडिंग, राइटिंग, अंडरस्टैंडिंग, बेसिक न्यूमैरेसी और हैप्पीनेस को बढ़ावा देना होगा. वहीं यह कहा गया है कि इन वर्कशीट के माध्यम से शिक्षक अपने छात्रों से जुड़े रहेंगे और उन्हें उनकी पढ़ाई में मदद करेंगे.

दूसरा ग्रुप सातवीं से नौवीं क्लास तक के लिए होगा जहां उन्हें प्रतिदिन विषय वार वर्कशीट दी जाएगी जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों की प्रत्येक विषय की बुनियादी समझ को मजबूत बनाना होगा.

अंग्रेजी, हिंदी, मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस से संबंधित एक्टिविटी शीट डिजाइन की जाएगी. साथ ही कहा गया है कि जो भी विषय इन वर्कशीट में कवर नहीं होंगे उसके लिए स्कूल अपने लेवल पर वर्कशीट तैयार कर छात्रों को देंगे.

31 मार्च तक आठवीं तक के छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा जबकि 3 मई से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी.

Last Updated : Mar 25, 2021, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details