नई दिल्ली: दिल्ली में रहने वाले छात्र जो दिल्ली सरकार के स्पेशल स्कूलों में पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए खुशखबरी है. अब तक जिन छात्रों ने बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में दाखिला के लिए आवेदन नहीं किया है. अब वह आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया गया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी किया है.
इस परिपत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए 13 बेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एसटीईएम, मानविकी और एएफपीएस) में ग्यारहवीं क्लास में दाखिला के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग ने कहा कि अभिभावकों और छात्रों से आवेदन की तिथि बढ़ाने का अनुरोध करने वाले यह फैसला लिया गया है. इसके अतिरिक्त, फॉर्म में संपादन करने के लिए एक सुधार विंडो होगी. जो कि 3 जुलाई, 2023 तक खोला जाएगा. यदि आवश्यक हो तो पंजीकृत आवेदक आवेदन पत्र को संपादित कर सकते हैं.
कैसे करे आवेदन: अगर आप दिल्ली सरकार के इन स्कूलों में दाखिला चाहते हैं तो सबसे पहले आप दिल्ली के निवासी होने चाहिए. अगर आप दिल्ली के निवासी नहीं हैं तो आप आवेदन के पात्र नहीं है. 30 जून शाम 5 बजे तक शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://www.edudel.nic.in/sose पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ग्यारहवीं क्लास में दाखिला के लिए दसवीं क्लास में छात्र को 55 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. साथ ही 50 फीसदी सीट दिल्ली के छात्रों के लिए रिजर्व है.