नई दिल्ली:अनलॉक 5 में केंद्र सरकार ने 15 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की शर्तों के साथ अनुमति दी है. जिसके बाद सभी सिनेमा हॉल्स कोरोना संक्रमण के लिए गाइडलाइंस को पूरे तरीके से पालन कर रहे हैं. फिल्म देखना हो या फिर खाने-पीने की चीजों का स्वाद लेना हो, हर चीज कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के मद्देनजर दर्शकों के लिए एक बार फिर से शुरू हो गई है.
महीनों से बंद पड़े सिनेमा हॉल कल से खुलने को तैयार, PVR भी पूरी तरह तैयार - रीजनल मैनेजर गगन कपूर
15 अक्टूबर से देश के सभी सिनेमा हॉल खुल जाएंगे. जिसको लेकर सभी सिनेमा हॉल के संचालकों ने पूरी तरह से तैयारियां कर ली है. साथ ही कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा.
वसंत कुंज के PVR सिनेमा हॉल में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. सबसे पहली बात अब सिनेमा हॉल में मूवी देखना पूरी तरह से कैशलेस होगा. टिकट बुक करने के लिए ऑनलाइन सेवा ही चालू रहेगी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर सीट के बाद 1 सीट का गैप रखा जाएगा. वहीं हर शो के बाद पूरे सिनेमा हॉल को सैनिटाइज किया जाएगा. खाने पीने को लेकर भी सभी सावधानियों को बरता गया है.
PVR सिनेमा हॉल के रीजनल मैनेजर गगन कपूर ने कहा कि महीनों से बंद पड़े सिनेमा हॉल के खुलने का इंतजार खत्म हो गया है. 15 अक्टूबर से देश के सभी सिनेमाघर खुल रहे हैं. महीनों से लोग छोटे परदे यानी टीवी और मोबाइल फोन से अपना मनोरंजन कर रहे थे. उन्हें बड़े परदे यानी सिनेमा हॉल के खुलने का इंतजार था. तो अब उनका इंतजार खत्म हो गया है. कल से सिनेमा घर पूरी सुरक्षा के साथ खुल जाएंगे.