नई दिल्ली: क्रिसमस का त्योहार और नए साल का स्वागत कार्यक्रम शुक्रवार देर शाम दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित किया गया. विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सत्ता पक्ष के विधायक और आमंत्रित लोग पहुंचे.
प्रभु ईसा मसीह के बताए रास्ते पर हमने सरकार चलाई- CM केजरीवाल - Chief Minister Arvind Kejriwal
दिल्ली विधानसभा परिसर में क्रिसमस और नए साल के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने प्रभु यीशु से प्रेरणा लेकर ही दिल्ली में सरकार चलाई.
![प्रभु ईसा मसीह के बताए रास्ते पर हमने सरकार चलाई- CM केजरीवाल arvind kejriwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5514360-thumbnail-3x2-ma.jpg)
'यीशु से प्ररेणा से लेकर सरकार चलाई'
वहीं इस मौके पर कैरोल सांग भी गाया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने मिलकर केक काटे. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने प्रभु यीशु से प्रेरणा लेकर ही दिल्ली में सरकार चलाई. प्रभु यीशु हमेशा गरीबों के बारे में सोचते थे. हमने भी कुछ इसी तरह प्रेरणा लेकर सरकार चलाने की कोशिश की.
नए साल का कैलेंडर जारी
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इस मौके पर विधानसभा की ओर से नए साल का कैलेंडर जारी किया और आने वाले नए साल की शुभकामनाएं दीं.