ल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी नई दिल्ली:आज सोमवार को देश और दुनिया भर में क्रिसमस धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिल्ली के गिरिजाघरों में लोग प्रार्थना के लिए पहुंच रहे हैं. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने नई एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से एडवाइजरी के मुताबिक घर से बाहर निकलने से पहले प्लान तैयार करने की अपील की है, ताकि दिल्ली के लोग जाम में न फंसें. दिल्ली पुलिस ने लोगों से ट्रैफिक प्लान का पालन करने को कहा है.
क्रिसमस पर सभी गिरजाघरों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तैनाती की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. आने-जाने वाली गाड़ियों पर भी नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों के सवार होने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, क्रिसमस को लेकर सभी डीसीपी की एक बैठक हुई जहां यह निर्णय लिया गया कि विभिन्न बाजारों में भी सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात रहेगी.
यह भी पढ़ें-देशभर में क्रिसमस की धूम, राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएँ
इन रास्तों पर ट्रैफिक एडवाइजरी:क्रिसमस की पूर्व संध्या पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें चर्चों के आसपास के रास्तों से बचने की सलाह दी गई है. दिल्ली के प्रमुख चर्चों में सैक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च, मंदिर मार्ग का सेंट थॉमस चर्च, संसद मार्ग का फ्री चर्च, राष्ट्रपति भवन के पास कैथेड्रल चर्च, चाणक्यपुरी स्थित चर्च कारमेल कॉन्वेंट स्कूल, दिल्ली कैंट का सेंट मार्टिन चर्च, आरके पुरम का सेंट थॉमस चर्च, वसंत कुंज का सेंट मैरी चर्च, वसंत कुंज का युनाइटेड फ्री चर्च, महिपालपुर एक्सटेंशन का इंडिपेंडेंट चर्च ऑफ इंडिया, रंगपुरी एक्सटेंशन स्थित एफओएलजे चर्च और वसंत कुंज का सेंट अल्फोंजा चर्च, गोल डाकखाना, अशोक रोड गोल डाकखाना से विंडसर प्लेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, संसद मार्ग, चर्च रोड, लोदी रोड, अरबिंदो मार्ग, पटेल चौक, अफ्रीका एवेन्यू रोड पर भारी ट्रैफिक रह सकता है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आवश्यक्ता पड़ने पर यातायात को डायवर्ट किया जा सकता है.