नई दिल्ली: मॉनसून की शुरूआत के साथ ही पतंग उड़ाने का मौसम भी शुरू हो जाता है. इस खेल-खेल में लापरवाही कब जानलेवा बन जाती है पता ही नहीं चलता है. ऐसा ही एक वाक्या आउटर दिल्ली के पश्चिम विहार वेस्ट थाना इलाके में देखने को मिला. घटना बुधवार शाम को तब हुई जब बच्ची अपने पिता के साथ बाइक से स्वीमिंग क्लास के लिए जा रही थी. बच्ची की जान तब गई जब चाईनीज मांझा अचानक ही गले से लग गया. इसका इस्तेमाल अब भी दिल्ली के कई इलाके में किया जाता है, जबकि यह पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
डीसीपी आउटर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची पिता संदीप के साथ मोटरसाइकिल पर जा रही थी और आगे बैठी थी. उसके पिता मोटरसाइकिल चला रहे थे और उनके पीछे बच्ची की बड़ी बहन और उसकी मां बैठी थी. गुरु हरकिशन नगर, पश्चिम विहार से गुजरने के दौरान गले में मांझा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. मांझा बच्ची के गले में लिपट गया और घायल होकर गिर गई. उसे तुरंत ही नजदीक के बालाजी एक्शन हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्ची के पिता संदीप पेशे से अकाउंटेंट हैं और परिवार के साथ नांगलोई एक्सटेंशन में रहते हैं.