नई दिल्ली:दो चार हजार रुपए का कर्ज देने के बदले में चाइनीज लोन एप कंपनियां और इससे जुड़े लोग लाखों रुपये की उगाही करते हैं. चाइनीज लोन एप कंपनियों के चक्कर में फंसकर लोग आर्थिक रूप से तो कंगाल हो ही जाते हैं, ये मानसिक रूप से भी लोगों को बहुत प्रताड़ित करती हैं. लोन चुकाने के बावजूद लोगों को परेशान किया जाता है और उनसे उगाही की जाती है.
दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजते हैं अश्लील पोस्टरःमात्र दो हजार रुपये लोन लेने के बदले दक्षिणी दिल्ली के पीड़ित आदित्य ने कंपनी को 40 लाख रुपये चुकाए. उसके बावजूद कंपनी के लोग उसे बार-बार ब्लैकमेल करते रहे. पैसे नहीं मिलने पर ठगों ने युवक के मोबाइल से चुराए गए मोबाइल नंबरों पर उसके फोटो के साथ पोस्टर भेजने शुरू कर दिये. पोस्टरों पर आदित्य का नाम और फोटो था. किसी पोस्टर पर वांटेड तो किसी पर हत्यारा और बलात्कारी लिखा हुआ था.
एक पोस्टर पर लिखा था कि आदित्य ने एक बुजुर्ग महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है. यह भी लिखा था क्या आदित्य अपना लोन नहीं चुका पा रहा है. ठगों ने आदित्य को इतना परेशान कर दिया कि उसने अपनी प्रॉपर्टी और घर के गहने बेचकर पैसे दिए. इस पर भी आरोपी नहीं माने और एक दिन उसके पिता को पोस्टर भेज दिया. इसके बाद पिता ने बेटे से बात की. बेटे ने पूरी आपबीती बताई जिसके बाद बाद पिता ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया.