दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Chinese Loan App Fraud: जानिए, किस तरह लोगों को प्रताड़ित करती हैं चीनी लोन एप कंपनियां - पीड़ित आदित्य ने कंपनी को 40 लाख रुपये चुकाए

मात्र दो हजार रुपए लोन लेने के बदले दक्षिणी दिल्ली के पीड़ित आदित्य ने कंपनी को 40 लाख रुपए चुकाए. उसके बावजूद कंपनी के लोग उसे बार-बार ब्लैकमेल करते रहे. पैसे नहीं मिलने पर ठगों ने युवक के मोबाइल से चुराए गए मोबाइल नंबरों पर उसके फोटो के साथ पोस्टर भेजने शुरू कर दिये. पोस्टरों पर आदित्य का नाम और फोटो था. किसी पोस्टर पर वांटेड तो किसी पर हत्यारा और बलात्कारी लिखा हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 6:57 PM IST

नई दिल्ली:दो चार हजार रुपए का कर्ज देने के बदले में चाइनीज लोन एप कंपनियां और इससे जुड़े लोग लाखों रुपये की उगाही करते हैं. चाइनीज लोन एप कंपनियों के चक्कर में फंसकर लोग आर्थिक रूप से तो कंगाल हो ही जाते हैं, ये मानसिक रूप से भी लोगों को बहुत प्रताड़ित करती हैं. लोन चुकाने के बावजूद लोगों को परेशान किया जाता है और उनसे उगाही की जाती है.

दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजते हैं अश्लील पोस्टरःमात्र दो हजार रुपये लोन लेने के बदले दक्षिणी दिल्ली के पीड़ित आदित्य ने कंपनी को 40 लाख रुपये चुकाए. उसके बावजूद कंपनी के लोग उसे बार-बार ब्लैकमेल करते रहे. पैसे नहीं मिलने पर ठगों ने युवक के मोबाइल से चुराए गए मोबाइल नंबरों पर उसके फोटो के साथ पोस्टर भेजने शुरू कर दिये. पोस्टरों पर आदित्य का नाम और फोटो था. किसी पोस्टर पर वांटेड तो किसी पर हत्यारा और बलात्कारी लिखा हुआ था.

एक पोस्टर पर लिखा था कि आदित्य ने एक बुजुर्ग महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी है. यह भी लिखा था क्या आदित्य अपना लोन नहीं चुका पा रहा है. ठगों ने आदित्य को इतना परेशान कर दिया कि उसने अपनी प्रॉपर्टी और घर के गहने बेचकर पैसे दिए. इस पर भी आरोपी नहीं माने और एक दिन उसके पिता को पोस्टर भेज दिया. इसके बाद पिता ने बेटे से बात की. बेटे ने पूरी आपबीती बताई जिसके बाद बाद पिता ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया.

मानसिक प्रताड़ना से डिप्रेशन में चला गया था बेटाःपीड़ित के पिता ने बताया कि बेटा उनसे अक्सर पैसे मांगता रहता था. चूंकि वह कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा था इसलिए वह यह कह कर पैसे लेता था कि क्लाइंट को देना है, मैटेरियल खरीदना है आदि. आखिरकार जब बेटे ने पूरी आपबीती पिता को बताई तो उनके होश उड़ गए. लोन एप कंपनी से जुड़े ठग पीड़ित की फोटो लगाकर अश्लील बातें लिखकर उनके पोस्टर वायरल कर रहे थे.

आरोपियों ने उनके सभी जानने वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर उन्हें बलात्कारी और हत्यारा बताया. पिता ने बताया कि बेटा इस कदर डिप्रेशन में चला गया था कि वह घर का सामान तोड़ने लगा. दीवार पर अपना सर पटकने लगा. कई कई दिन तक उनसे बात नहीं करता था. पूरा मामला पता चलने के बाद उन्होंने बेटे को समझाया और डॉक्टर से काउंसलिंग कराई. उन्होंने बताया कि देर से ही सही लेकिन उन्हें हकीकत पता चली, वरना बेटा कोई गलत कदम उठा सकता था.


ये भी पढ़ेंः Sharad Pawar On Adani : शरद पवार ने 2015 में अपनी आत्मकथा में कहा था, मेहनती और जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं अडाणी

ABOUT THE AUTHOR

...view details