नई दिल्ली:कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि चीनी सामान के बहिष्कार के बीच देश में अप्रैल से अगस्त तक चीनी आयात में गिरावट दर्ज की गई है. ससंद में ये जानकारी दी गयी है कि अप्रैल से अगस्त तक चीन से होने वाला आयात देश में 27.63 फीसदी तक घट गया है.
इसे लेकर कैट का कहना है कि ये चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के उस दावे को गलत साबित करता है, जिसमें कहा गया था कि भारत चीनी आयात को कम या खत्म नहीं कर सकता.
कैट ने कहा कि आयात को लेकर आई ये जानकारी चीनी अखबार के मुंह पर जोरदार तमाचा है. इसके अलावा आयात में आई कमी के बाद यह साफ है कि देशवासी चीन के विरोध में एक साथ खड़े हैं. वो चीनी सामान का पूरे तरीके से बहिष्कार करते हैं.