दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चीनी नागरिक से दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर 23 लाख का सोना जब्त - Custom

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ग्रीन चैनल चेकिंग के दौरान कस्टम अधिकारियों को एक शख्स पर शक हुआ. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो पता चला कि वो अपने साथ लाखों का सोना छुपा कर ला रहा था. शख्स चीन का नागरिक है.

सोने के साथ चीनी नागरिक गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2019, 10:36 PM IST

नई दिल्ली:इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी चीनी नागरिक बताया जा रहा है.

एयरपोर्ट पर बरामद सोना

आरोपी से बरामद किए गए सोने का कुल वजन 734 ग्राम है. भारतीय मुद्रा के अनुसार इसकी कीमत 23 लाख रुपए बताई जा रही है.फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ग्रीन चैनल चेकिंग के दौरान पकड़ाया
कस्टम विभाग के एडिशनल कमिश्नर अमनदीप सिंह ने बताया कि हांगकांग से फ्लाइट नंबर AI-315 इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन पर आई थी. इसके बाद ग्रीन चैनल में चेकिंग के दौरान एक चीनी नागरिक पर संदेह हुआ.

उसे चेकिंग रूम में ले जाया गया जहां उसके बैग से एक सोने की चेन, एक गोल्ड बार, पेंडेंट, एक ब्रेसलेट बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि बरामद हुए सोने का कुल वजन 734 ग्राम है.

आरोपी से पूछताछ की जा रही है
कस्टम के अधिकारियों ने बताया कि बरामद किए गए सोने की कुल कीमत 23 लाख 63 हजार रुपए है. आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे सोने की तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर ये जानने की कोशिश की जा रही है कि वो किस गिरोह के साथ मिला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details