नई दिल्ली: कभी शिक्षा मंत्री के नाम से अपनी पीठ थपथपा चुके मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने बीते दिनों शराब घोटाले में गिरफ्तार किया है. तब से सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर संदेश लिख रहे हैं कि उनसे बेहतर शिक्षा मंत्री नहीं देखा. ऐसे में अब बच्चे भी पीछे क्यों रहें. खबर है कि अब दिल्ली के बच्चे मनीष सिसोदिया को चिट्ठी लिखेंगे.
सिसोदिया के नाम संदेश: दरअसल 3 मार्च से एक मुहिम शुरू की जा रही है. इस मुहिम के तहत बच्चों द्वारा लिखी चिट्ठी को मनीष सिसोदिया तक पहुंचाया जाएगा. यहां जानकारी के लिए बतादें कि हाल ही में दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर चुके छात्रों ने मनीष सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात की थी. इस दौरान छात्रों ने कहा था कि मनीष सर की फैमिली का ख्याल रखना हमारी भी जिम्मेदारी है.
आप नेता ने किया पोस्ट:इस बारे मेंआप नेता रौनक अली ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है. जिसमें लिखा गया है कि बच्चे पूछ रहे हैं कि उनके प्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कहां और कैसे हैं. बच्चे यह जानना चाह रहे हैं कि वो कब वापस आएंगे. उनका ध्यान कौन रख रहा है. पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि, बच्चे मनीष सिसोदिया को बताना चाहते हैं कि उनकी पढ़ाई कैसी चल रही है और पेपर कैसे हो रहे हैं.