नई दिल्ली:गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए दिल्ली पर्यटन विभाग की ओर से चिल्ड्रन थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. फेस्टिवल का आयोजन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के सहयोग से हो रहा है. एनएसडी के रंगकर्मी बच्चों को थिएटर की बारीकियां सिखा रहे हैं. इसमें आठ साल से लेकर 16 साल तक की आयु वर्ग के 150 बच्चे भाग ले रहे हैं.
एक कंपटीशन द्वारा इन बच्चों को सिलेक्ट किया गया है. बच्चों को आयु वर्ग के हिसाब से 5 समूह में बांटा गया है. दिल्ली पर्यटन के डिप्टी मैनेजर (इवेंट्स) अनुदीप सिंह बेदी ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में बच्चों को स्कूल नहीं जाना होता है. ऐसे में स्कूली बच्चे थिएटर वर्कशॉप के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. आयोजन राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में किया जा रहा है.