दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गर्मी की छुट्टी में एनएसडी के रंगकर्मियों से थिएटर की बारीकियां सीख रहे बच्चे, कल से नाटक का मंचन - नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा

गर्मी की छुट्टी का बच्चे जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, दिल्ली पर्यटन विभाग ने चिल्ड्रन थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया है. इसमें आठ से 16 वर्ष आयु वर्ग के 150 बच्चों को शामिल गया है. कल से बच्चे नाटक का मंचन करेंगे.

d
d

By

Published : Jun 18, 2023, 7:44 PM IST

नई दिल्ली:गर्मी की छुट्टियों का सदुपयोग करने के लिए दिल्ली पर्यटन विभाग की ओर से चिल्ड्रन थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. फेस्टिवल का आयोजन नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के सहयोग से हो रहा है. एनएसडी के रंगकर्मी बच्चों को थिएटर की बारीकियां सिखा रहे हैं. इसमें आठ साल से लेकर 16 साल तक की आयु वर्ग के 150 बच्चे भाग ले रहे हैं.

एक कंपटीशन द्वारा इन बच्चों को सिलेक्ट किया गया है. बच्चों को आयु वर्ग के हिसाब से 5 समूह में बांटा गया है. दिल्ली पर्यटन के डिप्टी मैनेजर (इवेंट्स) अनुदीप सिंह बेदी ने बताया कि गर्मी की छुट्टी में बच्चों को स्कूल नहीं जाना होता है. ऐसे में स्कूली बच्चे थिएटर वर्कशॉप के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है. आयोजन राजघाट स्थित गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति में किया जा रहा है.

कल से शुरू होगा नाटकों का मंचनः अनुदीप ने बताया कि 15 जून से शुरू हुआ यह फेस्टिवल 24 जून तक चलेगा. 18 जून तक थ्योरी की क्लास हुई है, जिसमें थिएटर की बेसिक बातें सिखाई गई हैं. अब 19 जून से 24 जून तक नाटकों का मंचन किया जाएगा. बच्चों ने अभी तक जो कुछ सीखा है उसे रंगमंच पर उतारा जाएगा.

फेस्टिवल के दौरान बच्चे दो आम, वारेन हेस्टिंग्स का सांड, तांतिया मामा, ढिंचक पॉम पॉम पॉश, उलगूलन, डाकघर आदि नाटकों का मंचन करेंगे. 25 जून को बच्चों के बीच प्रतियोगिता के तहत नाटकों का मंचन किया जाएगा और सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देने वाली टीम को सम्मानित किया जाएगा. गौरतलब है कि बच्चों में रचनात्मक क्षमता को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह के आयोजन किए जाते हैं. यह चिल्ड्रन थियेटर फेस्टिवल उनमें से एक पहल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details