नई दिल्लीःगर्मियों की छुट्टियां खत्म होने को हैं और सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं. इसको लेकर छोटे से लेकर बड़े बच्चे भी काफी उत्साहित हैं. कोई नई वाटर बोतल, तो कोई अपने पसंद के स्कूल बैग की डिमांड कर रहा है. दुकानदारों की मानें तो इस साल यूनिकॉर्न और स्पाइडर मैन बैग बच्चों की पहली पसंद बन रहे हैं. 'ETV भारत' ने वेस्ट दिल्ली के मशहूर बाजार तिलक नगर के बैग मार्केट में कुछ दुकानदारों से बातचीत की. उन्होंने डिमांड और स्टाइल को लेकर कई अहम जानकारी दी.
10 वर्षों से स्कूल बैग और ट्राली की बिक्री करने वाले सचिन ने बताया कि बच्चे अट्रैक्टिव और कॉर्फूल बैग लेना पसंद कर रहे हैं. वहीं पैरेंट्स किताबों के वजन को देखते हुए लाइट वेट बैग ले रहे हैं, ताकि बच्चा आसानी से बैग को उठा सके. इसके अलावा आजकल ट्रॉली स्कूल बैग भी काफी चलन में है. इससे बचे के कंधों पर वजन कम पड़ता है. मार्किट में बैग खरीदने वाले ग्राहकों में 20 फीसदी ट्राली वाले बैग ही मांगते हैं.
बता दें कि 2020 में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने नई स्कूल बैग नीति को जारी की थी. इसके अनुसार बच्चों के स्कूल बैग का वजन बच्चे के खुद के वजन के 15 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिए. इसको ध्यान में रखकर अब बैग बनाने वाली कंपनियों ने बैग के वजन को भी कम कर दिया है. हम सभी का एक पसंदीदा रंग होता है. ऐसे ही छोटे बच्चे भी सेलेक्टिव रंग के बैग लेना पसंद करते हैं. सचिन ने बताया कि बच्चियां ज्यादातर पिंक, पर्पल और रेड कलर के बैग लेना चाहती हैं. वहीं लड़के डार्क कलर्स को ज्यादा पसंद करते हैं.
सभी बच्चे कार्टून के शौकीन होते हैं. खास तौर पर 10 साल तक के बच्चे अपनी हर चीस में अपना पसंदीदा कार्टून करैक्टर तलाशते हैं. सचिन ने बताया कि इस साल बैग के मार्किट में सब से ज्यादा यूनिकॉर्न और स्पाइडर मैन वाले बैग डिमांड में हैं. इससे पहले छोटा भीम, डोरीमोन, सिंडरेला और एल्सा वाले बैग डिमांड में थे.