नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उन्हें लोग ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर बधाई दे रहे हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर एलजी वीके सक्सेना तक शामिल हैं. इस अवसर पर उन्होंने ट्वीट कर लोगों के बधाई संदेश के लिए धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे मनीष को काफी मिस कर रहे हैं.
ट्वीट में उन्होंने आगे लिखा, 'आइए आज हम सब प्रतिज्ञा लें कि भारत में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करेंगे. वही मजबूत भारत की नींव रखेगा. इससे भारत को नंबर एक बनाने के हमारे सपने को साकार करने में मदद मिलेगी. इससे मनीष भी खुश होंगे.'
पीएम मोदी और नितिन गडकरी ने दी बधाई:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं.' वहीं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी ट्वीट किया,'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आप स्वस्थ और दीर्घायु रहें, ईश्वर से यही कामना करता हूं.'