नई दिल्ली:अब राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बाबा साहेब आंबेडकर की सोच और चिंतन के बारे में पढ़ाया जाएगा. साथ ही उनके देश के लिए क्या योगदान रहे इन तमाम बातों को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने की बुक लांच केजरीवाल ने की बुक लांच
दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दिल्ली सरकार के अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को समर्पित बुक को लांच की.
बुकलेट को किया गया शामिल
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहब महान व्यक्ति थे उनको सीमित दायरे में बांधा नहीं जा सकता. उनका रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना में भी योगदान था. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लाखों बच्चों को बाबा साहेब की सोच वह उनसे मिली भारतीय लोगों को ताकत और अधिकार के बारे में बताने के लिए इस बुकलेट को कार्यक्रम में शामिल कर रहे हैं. जिसका रिलीज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा किया गया है.
बाबा साहेब का जीवन एक विचार है उनका सपना था कि हिंदुस्तान के लोग अलग-अलग जाति धर्म होते हुए भी एक संविधान में बंध कर रह सकते हैं. उसे ही आज हम बच्चों को बता रहे और बाबा साहब के बारे में बताने के लिए इसको पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जा रहा है.
पाठ्यक्रम के जरिए बाबा अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि दिल्ली के बच्चों के सपनों को उड़ान अरविंद केजरीवाल ने दी हैं. राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि अंबेडकर जी ने हिंदू कोड बिल लाए मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए उन्होंने काम किया सरकार पाठ्यक्रम के जरिए बाबा साहब के बारे में बच्चों को बताने जा रही है यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है. इसकी वजह से पूरे देश में मैसेज जाएगा और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी मिलेगी.