नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश के आधिकारिक निवास में आज देर शाम छठ पूजा के उत्सव के मद्देनजर विशेष आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए छठ मैया की पूजा की और डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा के सभी नेताओं ने कहा कि सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाने पर रोक लगाने का दिल्ली सरकार का फैसला गलत है.
मेयर हाउस में हुआ छठ पूजा का आयोजन, दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता भी हुए शामिल - नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश
नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश के आधिकारिक निवास में देर शाम छठ पूजा का विशेष आयोजन किया गया. जहां महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ मैया की पूजा की और डूबते हुए सूरज को अर्घ्य दिया. इस अवसर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ दिल्ली के तमाम वरिष्ट नेता मौजूद रहे. सभी ने छठ को लेकर केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.
भाजपा नेताओं का कहना था कि तमाम सावधानियों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा मनाई जा सकती थी. दिल्ली सरकार के पास सभी संसाधन मौजूद थे. इसके बावजूद भी दिल्ली सरकार ने पूर्वांचल के लोगों का अपमान करते हुए इस बार सार्वजनिक छठ पूजा के आयोजन पर रोक लगाई है.
बहरहाल, नॉर्थ एमसीडी मेयर जयप्रकाश के आधिकारिक निवास पर छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. सभी नेताओं ने दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा.