दिल्ली :छठ महापर्व का दूसरा दिन और ऐसे में वेस्ट दिल्ली में छठ पूजा के सामान से बाजार सज गए हैं. कोरोनाकाल के बाद कई जगहों पर बाजार तो अच्छे से लग हुए हैं लेकिन इस बार बाजारों पर महंगाई की मार है, जिसके कारण दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार है.
सामान के दामों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी: जब इन दुकानदारों से बात की गई तो पता चला कि इस बार छठ पूजा के सभी सामान के दामों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसकी वजह से कई दुकानदार अपनी दुकानों में भी कम सामान ही लाए हुए हैं. इन दुकानदारों की मानें तो अभी ग्राहकों की संख्या भी दुकान पर कम ही आ रही है. बात करने पर पता चला कि नींबू नारियल के दाम जहां पिछले साल 30 से ₹35 थे, इस बार 50 से 60 रुपये हो चुके हैं. वहीं सूप के दाम जहां पिछली बार 45 से 55 रुपये हुआ करता था, इसबार 70 से 90 रुपये तक पहुंच चुका है. इसी तरह से टोकरी की कीमत पिछली बार 200 रुपये थी जो इस बार बढ़कर 250 और कई जगह 300 तक पहुंच चुकी है. इसी तरह से बाकी अन्य सामान जो छठ पूजा में इस्तेमाल किए जाते हैं उन के दामों में काफी बढ़ोतरी हो गई है. दुकानदारों के अनुसार, अधिकतर सामान बिहार से ही आता है और इस बार पीछे से ही माल कम आ रहा है.
ये भी पढ़ें :- Chhath Puja 2022: दिल्ली के मादीपुर में छठ घाट में पानी नहीं, रोने पर मजबूर व्रती