नई दिल्ली: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में सोने की तस्करी करने वाले 4 लोगों को पकड़ा है. जिनके पास से कुल 758 ग्राम सोना बरामद हुआ है. जिसकी कीमत 39 लाख 56 हजार बताई जा रही है.
चेन्नई कस्टम ने 2 मामलों में पकड़ा 39 लाख 56 हजार का सोना पहले मामले में बरामद हुआ 526 ग्राम सोना
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार पहले मामले में कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए 2 यात्रियों को पकड़ा जिनके पास से 116 ग्राम सोने के 4 गोल्ड बार और 31 ग्राम का सोने के 2 कटपीस भी बरामद हुए. जो उन्होंने अपने पेंट की जेब में छुपा रखे थे. इनके पास से बरामद हुए कुल 526 ग्राम सोने की कीमत 27 लाख 40 हजार रुपए है.
दूसरे मामले में बरामद हुआ 232 ग्राम सोना
वहीं दूसरे मामले में भी दुबई से आए 2 यात्रियों के पास से कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड पेस्ट के 2 पैकेट और एक सोने की चेन बरामद की, जो उन्होंने अपने सॉक्स में छुपा रखी थी. इनके पास से कस्टम अधिकारियों ने कुल 232 ग्राम सोना बरामद किया. जिसकी कीमत 12 लाख 16 हजार रुपए है.
कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त किया सोना
कस्टम अधिकारियों ने दोनों मामलों में पूछताछ के बाद बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया है. वही अभी भी दोनों यात्रियों से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.