दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मलाशय में छुपाकर लाया था 31 लाख से ज्यादा के कीमती पत्थर, अरेस्ट

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को एक शख्स पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने यात्री के पास 3058 ग्राम बेशकीमती स्टोंस बरामद किए.

By

Published : Mar 12, 2020, 11:47 AM IST

One arrested with precious stone worth 31.4 lakh at Chennai airport
चेन्नई एयरपोर्ट पर 31.4 लाख के कीमती स्टोन के साथ एक गिरफ्तार

नई दिल्ली: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ने कोलंबो से आए एक यात्री के पास से लगभग 3058 ग्राम बेशकीमती स्टोंस जैसे माणिक और नीलमणि बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम के अनुसार पकड़े गए स्टोंस की कीमत 31.4 लाख है.

चेन्नई एयरपोर्ट पर 31.4 लाख के कीमती स्टोन के साथ एक गिरफ्तार

ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर हुआ शक

दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि यात्री द्वारा ग्रीन चैनल क्रॉस करने पर कस्टम अधिकारियों को उस पर शक हुआ. जिसके बाद अधिकारियों ने यात्री को रोककर उसकी चेकिंग की. चेकिंग के दौरान अधिकारियों ने यात्री के पास 3058 ग्राम बेशकीमती स्टोंस बरामद किए, जिसको यात्री अपने मलाशय में छुपाकर लाया था.

पूछताछ के बाद कस्टम ने यात्री को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बरामद हुए स्टोंस को जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details