दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस, सड़क पर दिखा लोगों का हुजूम - नई दिल्ली रेलवे स्टेशन

दिल्ली में चेहल्लुम के मौके पर जुलूस निकाला गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. लोगों ने बताया कि अगला जुलूस 17 दिन बाद निकाला जाएगा.

chehlum procession taken out in delhi
chehlum procession taken out in delhi

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 6, 2023, 8:39 PM IST

चेहल्लुम पर निकाला गया जुलूस

नई दिल्ली:राजधानी में बुधवार को चेहल्लुम जुलूस निकाल गया. यह जुलूस मुहर्रम के 40वें दिन निकाला जाता है. इस दौरान जुलूस में शामिल हुए अल्ताफ ने बताया कि हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में हर साल चेहल्लुम मनाया जाता है. वे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के पोते थे. जुलूस उत्तरी दिल्ली में चितली कबर से कर्बला तक निकाला गया.

उन्होंने बताया कि जुलूस में करीब डेढ़ लाख लोगों ने हिस्सा लिया. अब अगला जुलूस 17 दिन बाद निकाला जाएगा. यह जुलूस उत्तरी दिल्ली में चितली कबर, मटिया महल, जामा मस्जिद, हौज काजी, अजमेरी गेट, पहाड़गंज ब्रिज, चेम्सफोर्ड रोड और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होते हुए दरगाह शाह-ए-मर्दन और बाद में कर्बला पहुंचा. जुलूस को लेकर ट्रैफिक पुलिस और पुलिस की तरफ से सुरक्षा इंतजाम किए गए थे और इसके निर्धारत मार्ग से वाहनों को डायवर्ट किया गया था.

यह भी पढ़ें-G20 summit in Delhi: दिल्ली में खादी के साथ होगा मेहमानों का स्वागत, तैयारी जोरों पर

बताया जाता है कि हजरत इमाम हुसैन अपने लश्कर के साथ कर्बला में लड़ रहे थे. तब मोहर्रम महीने की 10 तारीख को वे यजीदियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे. इमाम हुसैन हजरत मोहम्मद, सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम के नवासे थे, जिनकी कुर्बानी के ठीक 40 दिन के बाद चेहल्लुम मनाया जाता है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग इमामबाड़ा या फिर मजार पर इकट्ठा होकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत की कहानियां सुनते हैं और अपने आप को गमजदा महसूस करते हैं. इसके साथ हजरत इमाम हुसैन की याद में लोग फतिहा का इंतजाम करते है.

यह भी पढ़ें-G20 Summit 2023: दिल्ली की सुरक्षा में लगे CISF के 30 हजार जवान, जमीन से लेकर आसमान तक पहरेदारी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details