दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो स्टेशन से करें एयरपोर्ट के लिए चेक-इन, यहां मिलेगी सुविधा - एयर एशिया एयरलाइंस

अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गो एयर, स्पाइस जेट और एयर एशिया एयरलाइंस के यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर ही चेक-इन सेवा मिलेगी.

मेट्रो स्टेशन से करें एयरपोर्ट के लिए चेक-इन

By

Published : Nov 18, 2019, 11:24 AM IST

नई दिल्ली: एयरपोर्ट जाने के लिए अगर आप दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं तो आपको मेट्रो स्टेशन पर ही चेक-इन सेवा मिलेगी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गो एयर, स्पाइस जेट और एयर एशिया एयरलाइंस के यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. सोमवार को इन तीनों के चेक इन काउंटर नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खोले जा रहे हैं. यहां पर एयर इंडिया और विस्तारा एयरलाइंस के यात्रियों के लिए पहले से ही यह सुविधा उपलब्ध है.

'मेट्रो स्टेशन पर ही चेक-इन सुविधा मिले'
डीएमआरसी के अनुसार एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद कई बार यात्रियों को चेक-इन करने में काफी समय लगता है. वहां यात्रियों की काफी भीड़ भी रहती है. इसे ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी यह प्रयास कर रही है कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से सफर करने वाले यात्रियों को मेट्रो स्टेशन पर ही चेक-इन सुविधा मिले.

इसके लिए एयरलाइंस से संपर्क कर उनके काउंटर मेट्रो स्टेशन पर खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में तीन नए काउंटर गो एयर, स्पाइसजेट और एयर एशिया के नई दिल्ली स्टेशन पर खोले जा रहे हैं.

ऐसे होगा चेक-इन
यहां पर पहुंचने वाले यात्री अपना सामान जमा कराकर काउंटर से बोर्डिंग पास ले सकेंगे. इसके बाद वह खाली हाथ एयरपोर्ट जाकर सीधा अपने विमान में सवार हो सकेंगे. उनका सामान मेट्रो के जरिए स्टेशन पर भेजा जाएगा और वहां पर उनके विमान के अंदर यह सामान लोड हो जाएगा. उतरने पर उन्हें यह सामान मिल जाएगा.

एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ेगी यात्रियों की संख्या
इससे एक तरफ जहां यात्रियों को फायदा होगा तो दूसरी तरफ एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. वर्ष 2016 में डीएमआरसी ने इस लाइन के नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम पर जेट एयरवेज और एयर इंडिया के यात्रियों के लिए चेक-इन सुविधा शुरू की थी. जुलाई 2017 में विस्तारा एयरलाइंस ने दोनों स्टेशनों पर अपने चेक- इन काउंटर खोले थे. अब तक इन दोनों स्टेशनों से दो लाख से ज्यादा यात्री चेक-इन सुविधा का लाभ उठा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details