नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कई मामलों में चीटिंग की वारदात को अंजाम देने वाले एक वांटेड को गिरफ्तार किया है. उस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. यह आरोपी पंजाब के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश राज्य में भी वारदात को अंजाम दे चुका था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव कुमार उर्फ अखिलेश यादव उर्फ राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है.
वह दिल्ली के हरिजन बस्ती, सागरपुर का रहने वाला है. दिल्ली के मयूर विहार थाने में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में भी दिल्ली पुलिस को इसकी तलाश थी. जिसमें उसने लक्ष्मी नगर के रहने वाले एक शख्स से इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर 65 लाख रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें: Crime In Delhi: कैश एडवांस लोन ऐप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
सेल के स्पेशल पुलिस कमिश्नर एच जी एस धालीवाल ने बताया कि आरोपी कई राज्यों में चीटिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आजकल चोरी छुपे वेस्ट दिल्ली इलाके में अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहा था और लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था.
जालसाज के बारे में साउथ वेस्ट रेंज की टीम को सूचना मिली कि वह जनकपुरी इलाके में छिपा हुआ है. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए ट्रैप लगाकर इसको धर दबोचा. आगे की पूछताछ में पता चला कि यह मूलतः उत्तर प्रदेश के मोदीनगर का रहने वाला है. इसके पिता जनकपुरी में चाय की दुकान चलाते थे. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर उत्तर प्रदेश के बरेली में भी 7 लाख की चीटिंग के मामले दर्ज हैं और पंजाब के चंडीगढ़ में भी एफआईआर दर्ज है.
ये भी पढ़ें: Thug gang busted: फर्जीवाड़े का शतक लगाने वाले सात ठग बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार, 40 करोड़ रुपये ठग चुके हैं