नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की थाना सेक्टर 49 पुलिस ने कस्टम इंस्पेक्टर बनकर और शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक कस्टम इंस्पेक्टर का फर्जी ईडी बरामद हुआ है. पुलिस ने इसे सेक्टर सेक्टर 34 मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान हरियाणा निवासी सोमदत्त कौशिक उर्फ रक्षित उर्फ सोनू के रूप में हुई है. आरोपी का पूर्वकालिक इतिहास भी है और यह गाजियाबाद में जेल भी जा चुका है.
जीवनसाथी मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से करता था ठगी:थाना सेक्टर 49 नोएडा पर पीड़िता की दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी जीवनसाथी मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से युवती से सम्पर्क में आया था. युवती ने बताया कि आरोपी ने खुद को फर्जी कस्टम इंस्पेक्टर बताया और शादी का झांसा दिया. इसके बाद उसने मेरे नाम पर लोन व अन्य माध्यमों से कुल 8 लाख 75 हजार रुपए की धोखाधडी की. पैसे वापस मांगने पर आरोपी ने युवती को यान से मारने की धमकी दी.