नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व विधायक चौधरी मतीन अहमद ने तबलीगी जमात मामले में आए साकेत कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जमात के लोगों को नाजायज बंद किया गया. अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन रोजाना बुलेटिन देते थे कि दिल्ली में कोरोना के इतने पेशेंट हैं और तबलीगी जमात के इतने मामले हैं.दिल्ली में इन लोगों को तकलीफ में डाला, सैकड़ों लोगों को सरकार के इस रवैये की वजह से तकलीफ उठानी पड़ी और सब कुछ दिल्ली सरकार के हाथ में था.
'जमात मामले में माफी मांगें केजरीवाल' ये भी पढ़ें:-SDMC ने स्कूलों को साफ रखने के लिए चला विशेष अभियान, 318 स्कूलों में हुई सफाई
चौधरी मतीन अहमद ने कहा कि जेल दिल्ली सरकार की है. जिन दूसरी जगहों पर उन्हें रखा गया, वह भी दिल्ली सरकार की है. केजरीवाल ने इन लोगों के साथ अच्छा सुलूक नहीं किया, तबलीगी जमात को बदनाम किया गया, मुसलमानों को बदनाम किया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चौधरी मतीन अहमद ने आरोप लगते हुए कहा कि दिल्ली में मुसलमानों के साथ दोहरा बर्ताव हो रहा है.
केजरीवाल को माफी मांगनी चाहिए
उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के मामले में केजरीवाल और उनके मंत्री सतेंद्र जैन को माफी मांगनी चाहिए, इन लोगों को हर्जाना भी देना चाहिए जिन्हें इन्होंने नाजायज जेलों में डाले रखा और बंद किया. आज भी कोरोना नियमों को ताक पर रखते हुए कार्यक्रम हो रहे हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती, तब्लीगी जमात के लोग जोकि सिर्फ मस्जिद में थे. ना कोई जलसा, न कोई जुलूस, उसके बाद भी दिल्ली सरकार ने जमात को बदनाम किया.