दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 'केजरीवाल' के ढोंग का पर्दाफाश किया है: चौधरी अनिल कुमार - दिल्ली सरकार को फटकार

चौधरी अनिल कुमार ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे तो जवाबदेही की बड़ी-बड़ी बातें करते थे. आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उस ढोंग का पर्दाफाश किया है.

arvind kejriwal
arvind kejriwal

By

Published : Jun 17, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 4:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने एक बार फिर से दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों और योद्धाओं को दी जा रही व्यवस्था को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है.

ट्वीट कर साधा निशाना

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे तो जवाबदेही की बड़ी-बड़ी बातें करते थे. आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने उस ढोंग का पर्दाफाश किया है. कोविड-19 योद्धाओं का हनन करके दिल्ली सरकार की तमाम विफलताएं छुप नहीं जाएंगी.

हम आशा करते हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आज जो दिल्ली सरकार को फटकर लगायी, उससे केजरीवाल सरकार हमारे कोविड योद्धाओं के प्रति अपना रवैया बदलेगी. याद रहे, आज इन्हीं की बदौलत दिल्ली सुचारु रूप से चलने की स्थिति पर पहुंची है. उन्हें नमन कीजिए, उनका हनन नहीं.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज और अस्पतालों की स्थिति को लेकर सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आप सच्चाई दबा नहीं सकते.

Last Updated : Jun 17, 2020, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details