दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कालका-शिमला रूट पर चार्टर सीटों वाली ट्रेन की सुविधा शुरू - delhi

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पहले किसी एक पार्टी के लिए पूरा कोच बुक किया जाता था. बढ़ती डिमांड और गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए एक तय समय के लिए सीट के आधार पर बुकिंग सुविधा शुरू की गई है.

चार्टर सीटों वाली ट्रेन शुरू

By

Published : Jun 16, 2019, 9:48 AM IST

Updated : Jun 16, 2019, 12:04 PM IST

नई दिल्ली:कालका-शिमला रेल सेक्शन पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तर रेलवे ने झरोखा, आरके 100 सेल्फ प्रोपेल्ड कोच और रेल मोटर कार में चार्टर सीटों की शुरुआत की है. अब यात्री चार्टर्ड सीट आधार पर रेलगाड़ियों और डिब्बों में टिकट बुक करा सकते हैं. यह सेवा गर्मियों के लिए 13 जून से 10 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी.

न्यूनतम संख्या पूरी होने के बाद चलाया जाएगा
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि पहले किसी एक पार्टी के ही लिए पूरा कोच बुक किया जाता था. बढ़ती डिमांड और गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए एक तय समय के लिए सीट के आधार पर बुकिंग सुविधा शुरू की गई है.

कालका शिमला रेल सेक्शन पर चार्टर सीटों वाली ट्रेन शुरू

गौर करने वाली बात है कि सीट-वाइज बुकिंग होने के बाद भी इस सर्विस को यात्रियों की न्यूनतम संख्या (झरोखा और आरके 100 में 6 यात्री और आरएमसी में 8 यात्री) पूरी हो जाने के बाद ही चलाया जाएगा. ऐसा नहीं होने पर यात्री को उसका पूरा किराया वापस कर दिया जाएगा.

कालका शिमला रेल सेक्शन पर चार्टर सीटों वाली ट्रेन शुरू

गाड़ियों के समय की समयसारिणी है निश्चित
उक्त सेवाओं में किराया 1600 रुपये से शुरू होकर 3500 रुपये तक का है. वहीं 5 साल से नीचे आने वाले बच्चों के लिए ये मुफ्त है. इन गाड़ियों के जाने और आने के लिए भी एक निश्चित समयसारिणी है, जिसके मुताबिक ही इनका संचालन होता है.

बता दें कि उत्तर रेलवे का कालका-शिमला रूट सेक्शन पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है. पहाड़ों के बीच में रेलवे लाइन पर यात्रा करने के लिए उत्तर रेलवे ने यहां रेल मोटर कार, शिवालिक पैलेस, शिवालिक क्वीन और शिवालिक डीलक्स जैसी कई सेवाएं पहले ही शुरू की हुई हैं. इनमें भी कई लोकप्रिय सेवाओं में झरोखा और विस्टाडोम कोच लगाए गए हैं.

Last Updated : Jun 16, 2019, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details