नई दिल्ली: दिल्ली केराउज एवेन्यू कोर्ट में दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चार्जशीट दाखिल की. इसमें चार लोगों और एक फर्म को आरोपी बनाया है. स्पेशल जज राकेश स्याल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर 12 जनवरी को सुनवाई करने का आदेश दिया. करीब पांच हजार पन्नों के चार्जशीट में ईडी ने जिन लोगों को आरोपी बनाया है, उनमें जावेद इमाम सिद्दीकी, दाऊद नासिर, कौसर इमाम सिद्दीकी और जीशान हैदर शामिल हैं. साथ ही ईडी ने पार्टनरशिप फर्म स्काई पावर को भी इसमें आरोपी बनाया है.
ED के मुताबिक, यह मामला 13 करोड़ 40 लाख रुपए की जमीन की बिक्री से जुड़ा है. AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के अज्ञात स्रोतों से अर्जित संपत्ति से जमीनें खरीदी और बेची गई. आरोपी कौसर इमाम सिद्दीकी की डायरी में 8 करोड़ रुपए की एंट्री की गई है. जावेद इमाम को ये संपत्ति सेल डीड के जरिए मिली. जावेद ने ये संपत्ति 13 करोड़ 40 लाख में बेची. जीशान हैदर ने इसके लिए जावेद को नकद राशि दी. कोर्ट जीशान को छोड़कर इस मामले के तीन आरोपियों की जमानत याचिका पर 11 जनवरी को सुनवाई करेगा.