दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली दंगों के दौरान अकबरी बेगम की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल - अकबरी बेगम की मौत

दिल्ली हिंसा के दौरान अकबरी बेगम की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने छह लोगों को आरोपी बनाया है. सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं.

Karkardooma Court
कड़कड़डूमा कोर्ट

By

Published : Jun 7, 2020, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा के मामले में भजनपुरा के 85 वर्षीय अकबरी बेगम की हत्या के मामले में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में आज चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने छह लोगों को आरोपी बनाया है.


छह लोगों को आरोपी बनाया गया है

दिल्ली पुलिस ने जिन छह लोगों को आरोपी बनाया है उनमें अरुण कुमार, वरुण कुमार, विशाल सिंह ऊर्फ पवन, रवि कुमार ऊर्फ अमित, प्रकाश चंद ऊर्फ नीतू और सूरज सिंह ऊर्फ तेली शामिल है. इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 302, 307, 396, 436, 455, 201, 188 और 34 के तहत आरोपी बनाया गया है. ये सभी आरोपी फिलहाल जेल में बंद हैं. सभी आरोपियों ने जमानत याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

भीड़ ने मकान में लगा दी थी आग

बता दें कि अकबरी बेगम की हत्या 25 फरवरी को की गई थी, चार्जशीट में कहा गया है कि दंगाईयों की भीड़ ने अकबरी बेगम के गामरी रोड स्थित चार मंजिले घर में आग लगा दी है. अकबरी बेगम के परिवार वाले मकान की छत पर चले गए लेकिन वो नहीं जा सकी. अकबरी बेगम की मौत दम घुटने से मकान की दूसरी मंजिल पर हो गई. अग्निशमन दल ने जब आग बुझाई तब अकबरी बेगम का शव बिस्तर से निकाला गया.



अकबरी बेगम के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज

पुलिस ने अकबरी बेगम के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज किया था, चार मंजिला मकान की पहली मंजिल पर कपड़े की वर्कशॉप थी. अकबरी बेगम का परिवार मकान के दूसरे और तीसरे मंजिल पर रहता था. केस दर्ज होने के बाद ये केस एसआईटी को ट्रांसफर कर दिया गया था. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो बनाने वाले लोगों के मोबाइल का पता लगाकर उनकी जांच की गई. एसआईटी ने उन पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जिन्होंने अकबरी बेगम के परिवार वालों को बचाया, दूसरे गवाहों के भी बयान दर्ज किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details