नई दिल्लीः कंझावला इलाके में हुए हिट एंड रन मामले के सभी आरोपियों को सोमवार को रोहिणी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की संभावना है. साथ ही मामले में जल्द आरोप पत्र दाखिल करने की संभावना है. (charge sheet will be filed soon in kanjhawala case)
आउटर डिस्ट्रिक्ट के पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ऐसे में पुलिस जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल कर न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाएगी. सोमवार को सभी आरोपियों को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उनके वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने को लेकर पुलिस अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कह रहे हैं. हालांकि, स्पेशल सीपी डॉक्टर सागर प्रीत हुड्डा ने मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई किए जाने को लेकर संकेत जरूर दिए हैं.
अंकुश ने आरोपियों से भागने को कहाःसागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि घटना के बाद अंकुश आरोपियों को निर्देशित कर रहा था कि वह कहां जाएं, कैसे वहां से भाग निकले. इसके अलावा अंकुश ने ही आरोपियों को यह सुझाव दिया था कि वह पुलिस को यह बताएं कि गाड़ी दीपक चला रहा है, क्योंकि अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. ऐसे में सभी आरोपियों ने तय किया कि पुलिस को गलत जानकारी दी जाएगी. हालांकि, इस मामले में पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर ही दर्ज की गई एफआईआर में दीपक को आरोपी बना दिया.