दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DUSU Election: डीयू छात्र संघ चुनाव के शेड्यूल में हुआ बदलाव, जानिए कब होगी वोटिंग - Delhi University

डीयू छात्र संघ चुनाव के शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है. नए शेड्यूल के अनुसार, 14 सितंबर तक उम्मीदवार चुनाव में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं और 15 तक नाम वापस ले सकते हैं. वोटिंग 22 सितंबर को होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2023, 10:38 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में होने वाले छात्र संघ चुनाव में तमाम छात्र संगठन चुनाव की रणनीति बनाने में लगे हैं. इस बीच डीयू के रजिस्ट्रार के द्वारा चुनाव को लेकर नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस नए शेड्यूल के अनुसार, तारीखों में थोड़ा फेरबदल किया गया है. ऐसे में जो छात्र संगठन चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, वह इस संबंध में डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र संघ चुनाव का नया शेड्यूल चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं नए शेड्यूल में क्या बदलाव हुए हैं.

14 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
डीयू के द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार, 14 सितंबर तक उम्मीदवार चुनाव में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहते हैं तो वह 15 सितंबर तक नाम वापस ले सकते हैं. वहीं आगे शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 22 सितंबर को ही छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वोटिंग का समय सुबह की पाली में सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे तक, वहीं शाम की पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 7.30 बजे तक होगी. वोटिंग की गिनती के बारे में आगे समय निर्धारित किया जाएगा. 15 सितंबर को दोपहर 3 बजे उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी.

कैसे डाले जाएंगे वोट
छात्र संघ के चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के द्वारा छात्र अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट कर सकेंगे. यह चुनाव करीब चार साल बाद आयोजित किया जा रहा है. बीते चार साल में चुनाव नहीं होने से साल 2019 में चुनाव जीते एबीवीपी के उम्मीदवार अक्षित दहिया ही अध्यक्ष रहे. हालांकि, चार साल का कार्यकाल अब उनका खत्म हो गया है. अक्षित दहिया का कार्यकाल अब तक का सबसे लंबा चलने वाला कार्यकाल रहा है. इससे पहले पूर्व डूसू अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का रहा. डीयू में उनका कार्यकाल 3 साल का रहा था.

डूसू चुनाव को लेकर जारी नया शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details