नई दिल्ली:दिल्ली सर्विस बिल संसद से पास होने के अगले ही दिन केजरीवाल सरकार ने मंत्रियों के विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल छह मंत्रियों में आतिशी अब सबसे पावरफुल मंत्री हो गई हैं. पिछली बार किए गए मंत्रिमंडल विस्तार में आतिशी को वित्त एवं राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई थी. अब आतिशी को सेवा विभाग व विजिलेंस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को यह फ़ाइल भेज दी है.
केजरीवाल सरकार के मंत्रिमंडल में आतिशी और सौरभ भारद्वाज दोनों साथ शामिल हुए थे. अभी तक सेवा और राजस्व विभाग सौरभ भारद्वाज के पास था. पिछले दिनों जब सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली की सर्विसेस को लेकर अपना फैसला सुनाया था, उसके तुरंत बाद सौरभ भारद्वाज ने सेवा विभाग और विजिलेंस में तैनात अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया था.
ये भी पढ़ें: Cabinet Reshuffle: केजरीवाल कैबिनेट में नए मंत्रियों की नियुक्ति को लेकर राष्ट्रपति भवन पर टिकी नजर
आतिशी के पास 11 विभागःअब आतिशी को सर्विस और विजिलेंस विभाग दिए गए हैं. केजरीवाल सरकार के कैबिनेट में शामिल सत्येंद्र जैन व मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद उनकी जगह मार्च में आतिशी और सौरभ भारद्वाज को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. तब से मंत्रियों के विभाग में तीसरी बार बदलाव किया गया है. अब आतिशी को 11 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वह केजरीवाल सरकार की कैबिनेट में नंबर दो मंत्री बन गई हैं.
जानिए कौन है आतिशीःकालकाजी विधानसभा सीट से विधायक आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को दिल्ली में हुआ था. उनकी मां का नाम तृप्ता वाही और पिता का नाम विजय कुमार सिंह है. उनके पिता दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर थे. आतिशी पंजाबी राजपूत समुदाय से आती हैं. इनकी पढ़ाई दिल्ली के स्प्रिंगडेल स्कूल में हुई. सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इन्होंने बैचलर डिग्री हासिल की. डीयू से पढ़ाई पूरी करने के बाद रोड्स स्कॉलरशिप हासिल कर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लंदन से मास्टर्स किया. वर्ष 2012 में अन्ना आंदोलन के समय वह उसमें शामिल हुई और आम आदमी पार्टी बनने के बाद उससे जुड़ गईं.
ये भी पढ़ें: Kejriwal cabinet reshuffle: केजरीवाल कैबिनेट में पहली बार महिला की एंट्री, सिसोदिया की सलाहकार आतिशी बनीं शिक्षा मंत्री