नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए नोएडा के रोडवेज विभाग ने बसों की समय सारणी और परिचालन के साथ ही कई अन्य दिशा निर्देश जारी किए हैं. ताकि सड़क पर होने वाले हादसे को रोका जा सके. ईटीवी भारत से बातचीत में रोडवेज के एआरएम एनपी सिंह ने बताया कि घने कोहरे में गाड़ी तेज रफ्तार होने पर हादसा होने की संभावना रहती है, जिसे देखकर यह आदेश जारी किया गया है.
एनपी सिंह ने बताया कि घने कोहरे और ठंड के बीच चलने वाली रोडवेज की बस को चलाने वाले चालक को विशेष निर्देश दिए गए हैं कि बस की रफ्तार उतनी ही रखनी है जितनी की बस को आसानी से कंट्रोल किया जा सके. किसी भी बस को 50 और 60 की रफ्तार से अधिक नहीं चलाना होगा. यात्रियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. नोएडा रोडवेज बस से चलने वाला हर यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करे. इसके लिए हर वह तमाम तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिसमें कोहरे से निपटा जा सके.
ये भी पढ़ें :Explainer: MCD के अस्पतालों में हो सकती है दवाओं की किल्लत, जानें वजह