नई दिल्ली: प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नगर निगम में मकान का नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है.सांसद विजय गोयल ने बताया कि अभी तक नगर निगम से 105 वर्ग मीटर तक निर्माण कार्य के लिए ऑनलाइन नक्शा पास कराने की सुविधा थी. अब इसे बढ़ाकर 500 वर्ग मीटर कर दिया गया है.
500 वर्ग मीटर तक नक्शा ऑनलाइन होगा पास लंबे समय से हो रही थी मांग
लंबे समय से नगर निगम से निर्माण पूर्व नक्शा पास कराने की प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की जा रही थी. मंगलवार को पूर्व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने जानकारी दी कि इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार से पत्राचार चल रहा था. अब जाकर प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है.
अब दिल्ली के रिहायशी इलाके में 500 वर्ग मीटर दायरे में अगर कोई निर्माण करता है तो उसे नक्शा पास कराने के लिए निगम के दफ्तर चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी. यानि दिल्ली के किसी रिहायशी इलाके में कोई संपत्ति मालिक रिहायश के लिए निर्माण करना चाहता है तो 500 वर्ग मीटर तक जमीन पर उसे निर्माण कार्य शुरू करने से पहले सिर्फ नगर निगम के अधिकृत आर्किटेक्ट से नक्शा बनवाकर उसे ऑनलाइन जमा कराना होगा. निर्धारित शुल्क जमा कराने के बाद संपत्ति मालिक वहां निर्माण कार्य शुरू कर सकता है.
फैसले से बड़ी राहत
बड़े साइज की भूमि पर भी निर्माण कार्य कराने के लिए नगर निगम के दफ्तर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. नगर निगम के इस फैसले से लाखों लोगों को राहत मिलेगी. निगम से नक्शा पास कराने में जो अफसरशाही का बोलबाला रहता था, भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे, उन सब से अब मुक्ति मिल जाएगी.
बता दें कि बीजेपी शासित नगर निगम में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने की मंजूरी देने का काम भवन विभाग के पास होता है. भवन विभाग में तैनात अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. नक्शे में कमी निकाल कर अक्सर संपत्ति मालिकों से रिश्वत ली जाने के आरोप लगते रहे, ऐसा आरोप निगम पार्षद भी लगाते रहे हैं. अब नक्शा पास करने की प्रक्रिया को आसान करने के साथ ही ऐसी उम्मीद है कि इन सब शिकायतों से विराम लग जाएगा और संपत्ति मालिकों को बड़ी सुविधा होगी.